Ramgarh DC held a meeting with Chamber of Commerce officials regarding assembly elections.
मतदान तिथि अंकित मोबाइल और वाहन स्टीकर का हुआ लोर्कापण

रामगढ़: विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन और मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभी सदस्यों को रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों आदि में कार्यरत कर्मियों को मतदान के दिन अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अवकाश देने का निर्देश दिया। कहा कि अवमानना होने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत 135 B सहित अन्य प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ-साथ रामगढ़ जिले के सभी प्रतिष्ठानों, कारखानों और दुकानों के संचालकों से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने की अपील की। साथ ही मतदान के दिन मताधिकार का प्रयोग कर उनके प्रतिष्ठानों में आनेवाले मतदाता को सामग्री खरीदने अथवा किसी प्रकार सेवा में आकर्षक छूट देने तथा इस दिशा में रचनात्मक तरीके से कार्य करने की भी अपील की।

वहीं बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  चंदन कुमार के द्वारा स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में मतदान तिथि अंकित मोबाइल स्टीकर एवं वाहन स्टीकर का लोकार्पण भी किया।

By Admin

error: Content is protected !!