रामगढ़: जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार कि सुबह जिला खनन पदाधिकारी श्री नितेश कुमार की अध्यक्षता में खनन निरीक्षक श्री विनोद बिहारी प्रमाणिक, थाना प्रभारी बरकाकाना श्री मंटु चौधरी एवं अन्य पुलिस बल के द्वारा बरकाकाना थाना क्षेत्र अंतर्गत हेहल मौजा में दो, कंडेर एफसीआई गोदाम के पीछे एक एवं तेलियातु मौजा में तीन कुल छह स्टोन क्रेशरों को ध्वस्त कर दिया गया।
इस संबंध में बात करते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है एवं जहां कहीं से भी अवैध खनन व अवैध स्टोन क्रेशर की सूचना प्राप्त हो रही है उन्हें पर कार्रवाई की जा रही है।