लातेहार: पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार के साथ उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के 6 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में बालूमाथ निवासी सब-जोनल कमांडर नारायण गंझू, चंदवा निवासी संजय उरांव, पांकी निवासी आलोक यादव, लेस्लीगंज निवासी अमित दूबे, चतरा निवासी महेंद्र ठाकुर और इमरान अंसारी शामिल हैं।
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लातेहार और बालूमाथ के सीमावर्ती क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर बालूमाथ एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में हैसाबार जंगल की घेराबंदी कर छापेमारी कर टीएसपीसी के 6 उग्रवादियों को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर जंगल से चार राइफल, एक ऑटोमैटिक रिवाल्वर के अलावे कुल 1102 जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
बताया कि अधिकांश उग्रवादी पूर्व में जेल जा चुके हैं और जेल से बाहर आने के बाद से इलाके में आतंक फैलाने और संगठन को खड़ा करने प्रयास में लगे हुए हैं।