रामगढ़: भाकपा माले का 12वां रामगढ़ जिला सम्मेलन रविवार 13 अप्रैल को बरकाकाना क्षेत्र के बुजुर्ग जमीरा में आयोजित किया जाएगा। बुजुर्ग जमीरा स्थित जयंत गांगुली भवन में शनिवार को प्रेस वार्ता कर जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी पूरी हो चुकी है। आयोजन को सफल बनाने में भाकपा-माले कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए हैं।
बताया कि सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह और बतौर पर्यवेक्षक राज्य कमेटी सदस्य कामरेड जगमोहन महतो शामिल रहेंगे। वहीं भाकपा माले के दर्जनों प्रतिनिधि जिले के विभिन्न प्रखंडों से भाग लेंगे।
मौके पर प्रखंड सचिव नरेश बड़ाइक, एरिया सचिव अमल घोषाल, इनौस नेता पवन कुमार यादव शामिल थे।