मामला पतरातू प्रखंड के सौंदा ‘डी’ मध्य विद्यालय का
रामगढ़: पतरातू प्रखंड के सौंदा ‘डी’ पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में बुधवार को पढ़ाई के दौरान पहली कक्षा के छत का प्लास्टर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर छह वर्षीय छात्र नील गोस्वामी पिता राजेश गोस्वामी, सौंदा डी निवासी घायल हो गया। बच्चे के सिर और पैर में काफी चोटें आई हैं। शिक्षकों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और बाइक पर घायल छात्र को सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा ले गए। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर रामगढ़ रेफर कर दिया गया। घायल बच्चे को एंबुलेंस पर रामगढ़ ले जाया गया है।
बताते चलें कि विद्यालय में वर्ष 2003 में बने तीन भवनों की छत सिलन की वजह से जर्जर हो गई है। कई जगह-जगह दरारें साफ देखीं जा सकती है। बावजूद इसके बच्चों को ऐसी खतरनाक स्थिति के बीच पठन-पाठन कराया जा रहा। वहीं घटना के बाद शिक्षकों ने अन्य बच्चों को बाहर निकाल ताला लगा दिया।
वहीं घटना के संबंध में शिक्षकों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्लास्टर अचानक गिर पड़ा, इसकी उम्मीद नहीं थी। बच्चों को इस भवन में अब नहीं बिठाया जाएगा। वहीं भवन की मरम्मती से संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों से भवन की मरम्मती कराने की मांग की गई थी।
क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधीक्षक
मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार से मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नहीं दी गई है। सबसे पहले बच्चे की स्थिति की जानकारी लेकर उसके बेहतर ईलाज की व्यवस्था कराई जाएगी। आगे घटना के संबंध में यथोचित कदम उठाए जाएंगे।