रामगढ़: सांसद खेल महोत्सव- 2024 के तहत मांडू प्रखंड अंतर्गत कुज्जू में चल रहे नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हुआ। टूर्नामेंट में मांडू विधानसभा क्षेत्र मांडू प्रखंड के कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 अगस्त को सांसद मनीष जायसवाल ने किया था।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जोबला टीम बनाम रंगूबेरा टीम के बीच खेला गया जिसमें 1 गोल से रंगुबेरा की टीम विजेता बनी। सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के विजेता रंगुबेरा टीम को सांसद की ओर से 25 हज़ार रुपए का चेक और नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता जोबला टीम को 15 हज़ार रुपए का चेक और नमो ट्रॉफी दिया गया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के सभी खिलाड़ी को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आकर्षक नमो जर्सी और सभी टीमों को फुटबॉल भेंट किया गया ।
पुरस्कार वितरण में समारोह में रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, शिव प्रसाद, धनेश्वर प्रसाद, रंजीत सिंह, प्रदीप गुप्ता, लोकेश सिंह, बंटी तिवारी, जयप्रकाश, दिलीप गोप और विक्रमादित्य ने उपस्थित होकर पुरस्कृत किया।
टूर्नामेंट के संचालन में समिति के अध्यक्ष अशोक प्रसाद, सचिव राजेश प्रसाद, सदस्यगण मुकेश, रत्न प्रसाद, रवि साहु, आशीष कुमार और मुन्ना भाई रहें जिन्होंने इस टूर्नामेंट के सफल संचालन में सराहनीय भूमिका रही ।