देश में मारवाड़ी समाज का योगदान अतुलनीय : राज्यपाल
रांंची: मारवाड़ी भवन में रविवार को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का आठवां अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे झंडोत्तोलन के साथ हुआ। अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन सूबे के राज्यपाल रमेश बैस ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अधिवेशन के स्वागत अध्यक्ष महेश पोद्दार ने राजस्थानी साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्हें प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
राज्यपाल रमेश बैस ने अधिवेशन ने मारवाड़ी समाज द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी समाज ने सामाजिक कार्य मे अपना अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने सम्मेलन से आवाह्न किया कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों के परिजन इधर-उधर भटकते हैं, उनके ठहरने का उचित बंदोबस्त करना आवश्यक है। इसके लिए एक भवन का निर्माण रिम्स के आसपास करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश के संकट को निकालने में मारवाड़ी समाज की अहम भूमिका रही है। समाज गरीब निर्धन की सेवा करें। राज्य की समृद्धि में समाज की अहम भूमिका हो।
अधिवेशन को मुख्य वक्ता अखिल भारतीय वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सीपी सिंह सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। तत्पश्चात राज्यपाल रमेश बैस, मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास तथा सभी सम्मानित अतिथियों ने “संकल्प 2022” स्मारिका का विमोचन किया।
अधिवेशन में-उत्कल प्रांत के अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल, कर्नाटक प्रांत के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, दिल्ली के महावीर रुंगटा, राजकुमार केडिया, भागचंद पोद्दार, विष्णु राजगढ़िया, किशोर मंत्री, अरुण बुधिया, मनोज बजाज, संजय सर्राफ, प्रदीप राजगढ़िया नंदकिशोर पाटोदिया मनोज चौधरी, सुभाष पटवारी, कौशल राजगढ़िया, अशोक नारसरिया, प्रेम मित्तल, दीपक पारीक, निर्मल बुधिया, मंजीत जाजोदिया, आकाश अग्रवाल, नरेश बंका रोहित पोद्दार, श्याम सुंदर अग्रवाल शशांक भारद्वाज, अजय बजाज, द्वारिका अग्रवाल, पवन पोद्दार, मनोज रुइया, अमित चौधरी, राम बांगड़, प्रकाश पटवारी, कमल खेतावत, सुनील केडिया, श्याम सुंदर शर्मा, मनीष लोधा, सौरभ कुमार, अनु अग्रवाल, नेहा पटवारी के अलावे बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। उक्त जानकारी मीडिया संयोजक संजय सर्राफ ने दी।