बारियातू (लातेहार)। बारियातू से कांवरियों का जत्था बाबा नगरी देवघर के लिए मंगलवार को रवाना हुआ। देवघर रवाना होने के पूर्व कांवरिये प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री रामजानकी मंदिर और श्री बजरंग बली मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए माथा टेककर निकले । कांवरियों का जत्था पूरे उत्साह के साथ बोल बम, जय भोले शंकर सहित अन्य उदघोष के साथ रवाना हुए। बाबा नगरी जाने वालों में मुख्य रूप से मदन सोनी,बिक्की ,बिट्टू,सूर्या, राकेश,मंटू, मनीष,हरदयाल यादव,पिंटू,संतोष राणा,संजय राणा, सहित अन्य कांवरिया शामिल है।