बारियातू (लातेहार)। प्रखंड अंतर्गत गोनिया पंचायत के छाताबर कुसमाही में लगा सोलर जलमीनार से स्टार्टर मोटर व तीन सोलर प्लेट की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा बीते रात्रि को कर लिया गया ।छाताबर कुसमाही के ग्रामीण मुखलाल गंझू, यमुना गंझू, कोशिला देवी,चरकी देवी गुड़िया, देवी किरण देवी,सरिता देवी सुनीता, देवी फूलमती देवी, अनीता देवी सहित अन्य कई ग्रामीण महिला पुरुषों ने बताया कि पेयजल सुविधा के लिए 15 वें वित्त योजना से सोलर जलमीनार लगाया गया था। जिसे बिते रात अज्ञात चोरों ने मोटर स्टार्टर व तीन सोलर प्लेट की चोरी कर लिया है। जलमीनार से सोलर प्लेट व मोटर स्टार्टर चोरी होने से कुसमाही में पेयजल के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। ग्रामीणों ने जलमीनार से सोलर प्लेट व मोटर स्टार्टर चोरी होने के की जानकारी गोनिया पंचायत के मुखिया रानो देवी को दे दी है।