रामगढ़: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर रविवार को रामनवमी पतरातू में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न रामनवमी समितियों द्वारा महावीरी झंडे और आकर्षक झांकियों के साथ जुलूस निकाली गई। जिसमें भगवा ध्वजों के साथ बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल रहे।

जुलूस शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए स्टेशन होते हुए पतरातु बाजार पहुंचा जिसमे शामिल रामभक्तों ने पारंपरिक शस्त्र कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्र जय श्री राम, जय बजरंगबली के उद्घोष से गूंजायमान रहा। वहीं भक्ति गीतों की धुन पर रामभक्त झूमते रहे। रामनवमी जुलूस को सामाजिक संगठनो और समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह स्टॉल लगा कर जुलूस में शामिल रामभक्तों के बीच चना गुड़ और शर्बत का वितरण किया।

अवसर पर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, राधेश्याम अग्रवाल, डॉक्टर संजय सिंह, वीरेंद्र पासवान, पूर्व जिप सदस्य अर्चना देवी, मुखिया गिरिजेश कुमार, ज्योति कुमारी सहित कई गणमान्य शामिल हुए।अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर और अंग वस्त्र देकर किया गया ।

मौके पर श्री श्री राम नवमी पूजा समिति पतरातु बाजार अध्यक्ष रामप्रवेश पांडेय, सचिव शशि शर्मा, कोषाध्यक्ष महानंदा सिंह, सुनील सिंह, महेंद्र गोप, गणेश स्वर्णकार, प्रभु उरांव, उत्तम कुमार दुबे, सुभाष साहू, मनोज साव, दिगंबर सिंह, चंद्रमा ठाकुर, संतोष साहू, गुड्डू कुमार, धनराज यादव, राजकुमार राम, महेंद्र ठाकुर, सुनील ठाकुर, फ़न्नू सिंह, रणजीत सिंह, उपेंद्र सिंह, लालू सिंह, टिंकू सिंह, रांगा, शेरू सिंह, राखी कुमारी, पीहू कुमारी, अखिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!