राम जी से कह देना…जय श्री राम!
श्री महारामनवमी मेला एवं पूजा समिति ने किया भव्य मेले का आयोजन |
• पहले स्थान पर रही शिवनगर चिकोर की झांकी
• कला-प्रदर्शन में अव्वल रहा महावीर मंडल लादी
• महावीरी झंडे में सनातन सेवा पटेलनगर ने मारी बाजी
रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में रामनवमी पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने पूजा-अर्चना और हवन कर घरों में महावीरी झंडे की स्थापना की। वहीं शाम में प्रभु श्री राम और महावीर बंजरग बली के जयकारों के बीच विशाल महावीरी पताकाओं के साथ भव्य रामनवम जुलूस निकाला गया।
भुरकुंडा के रामनवमी मैदान में भव्य मेले का हुआ आयोजन
भुरकुंडा के रामनवमी मैदान में श्री महारामनवमी मेला एवं पूजा समिति के तत्वावधान में इस बार भी भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भुरकुंडा कोयलांचल सहित ग्रामीण क्षेत्र के 16 रामनवमी अखाड़े विशाल महावीरी झंडे और भव्य झांकियों के साथ शामिल हुए। अवसर पर भगवा ध्वजों के साथ हजारों की संख्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, पतरातू अंचलाधिकारी मनोज कुमार चौरसिया, एसडीपीओ पतरातू गौरव गोस्वामी सहित कई गणमान्य शामिल रहे। समिति ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर और अंगवस्त्र देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोज राम और संचालन कोषाध्यक्ष योगेश दांगी और मुकेश राउत ने संयुक्त रूप से किया।
रामनवमी मैदान में सभी अखाड़ों के लोग गाजे-बाजे के साथ नाचते-झूमते झांकी लेकर पहुंचे। नरसिंह अवतार, पुतना, समुद्र मंथन, नंदी पर बैठे भगवान शिव सहित कई अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। यहां राम भक्तों ने पारंपरिक शस्त्र चालन का बेजोड़ प्रदर्शन किया और हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। वहीं इस बार झांकियों और शस्त्र कला प्रदर्शन में युवतियों और किशोरियों की भी काफी सहभागिता देखने को मिली। जुलूस में शामिल युवतियों और किशोरियों ने पारंपरिक शस्त्र चालन का बेजोड़ प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उनका प्रदर्शन चर्चा का केंद्र बना रहा।
उत्कृष्ट झांकियों, महावीरी झंडा और कला-प्रदर्शन के लिए अखाड़ों को किया पुरस्कृत
रामनवमी मेले में निर्णायक मंडली द्वारा उत्कृष्ट झांकी, महावीरी झंडा और कला-प्रदर्शन श्रेणी में अखाड़ों का चयन किया गया। जिन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। झांकी में प्रथम पुरस्कार शिव नगर चिकोर को पहला स्थान मिला। जबकि दूसरे स्थान पर महावीर मंडल चिकोरी और तीसरे स्थान पर अंबेडकर क्लब लादी रहा। महावीरी झंडा में पहले स्थान पर सनातन सेवा पटेल नगर, दूसरे स्थान पर शिवनगर चिकोर और तीसरे स्थान पर संकट मोचन समिति भुरकुंडा रही। वहीं कला प्रदर्शन में महावीर मंडल लादी ने पहला स्थान पाया। जबकि कुरसे अखाड़ा समिति और शिव नगर चिकोर को संयुक्त रूप से दूसरा स्थान और संकट मोचन समिति भुरकुंडा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
शांति-व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही पुलिस
भुरकुंडा के प्रसिद्ध रामनवमी मेले के मद्देनजर और विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु पुलिस तत्पर रही। एसडीपीओ गौरव गोस्वामी और भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। जगह-जगह महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे। मेला स्थल और मुख्य मार्ग पर पुलिस की गश्ति जारी रही।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
कार्यक्रम में टिकेश्वर महतो, चमनलाल, सीताराम मुंडा, सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, विनय सिंह, प्रदीप मांझी, दर्शन गंझू, विश्वरंजन सिन्हा, व्यास पांडेय, अमरेश सिंह, अजय साहू, वीरेंद्र यादव, अभय कुमार सिंह, अजय पासवान, अनिल साहू विजयंत कुमार, राजेंद्र मुंडा, संतोष यादव, फूलेश्वर राम, बालेश्वर राम, जयलाल सिंह, रोहित मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।