रामगढ़: सयाल कोयलांचल में रविवार को रामनवमी धूमधाम से मनाई गई। अवसर पर सयाल प्राचीन शिव मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात महावीर जुलूस निकाला गया। जुलूस में जय श्री राम और जय बजरंग बली के उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा। जुलूस में श्रद्धालुओं ने पारम्परिक हथियारों से अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान सयाल क्षेत्र भक्तिगीतों एवं उद्घोषों से भक्तिमय रहा।
प्राचीन शिव मंदिर सयाल से जुलूस आरंभ होकर सयाल वन बी, वन सी, जमुरिया बाजार, सयाल बस स्टैंड, शिवाजी रोड, नालापार, पीपल सेंटर, आज़ाद रोड़, चिप हाउस, पोड़ा गेट से होते हुए पुराना पोस्ट ऑफिस, प्रिंस रोड, हिलव्यू स्टेडियम, भानु कॉलोनी से पुनः सयाल बस स्टैंड होते हुए जमुरिया बाजार होते हुए प्राचीन शिव मंदिर सयाल में समापन किया गया।
जुलूस में आकर्षक झांकी भी निकाली गई। झांकी में मॉडर्न चिल्ड्रेन कान्वेंट सयाल के छोटे-छोटे बच्चों ने श्री राम, सीता और हनुमान के भेष-भूषा धारण किए थे। वहीं श्री राम की प्रतिमा भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहें।
मौके पर मुख्य रूप से पम्मी कुमार, बिरेन्द्र पासवान, संजय शर्मा, सतेंद्र यादव, अर्जुन सिंह, अनूप सिंह (पिंटू सिंह), कृष्णा साव, उदय मेहता, छोटन सिंह, शशि दुसाद, मोनू साव, सूरज कुमार, सन्नी कुमार, विवेक कुमार, अंकित कुमार, सोनू कुमार, सोनू मालाकार, रौशन कुमार, आशीष कुमार, ऋषि कुमार, सत्यम कुमार, ओम कुमार, कुंदन कुमार, अंशु कुमार, अंकेश सिन्हा, मनीष कुमार, पिंटू मुंडा, अदीप कुमार, साहिल कुमार, बॉबी कुमार, रितेश कुमार, बिट्टू कुमार, आर्यन कुमार, हरे राम सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।