रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन पतरातू रेल ओवरब्रिज की साइट पर फायरिंग कांड में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के संबंध में एसडीपीओ पतरातू ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि गोली कांड में फरार चल रहे असरफ असारी (39 वर्ष) पिता स्व. ईशाक मियां निवासी रोचाप थाना-पतरातु, जिला रामगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

प्रकरण के संबध में पवन कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 10 दिसंबर को पतरातु रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज निर्माण में लगी कंपनी MGCPL की साईट पर अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा फायरिंग कराई गई थी। इसके साथ ही कंपनी के मैनेजर को लेवी के लिए गिरोह के सदस्य लगातार फोन पर धमकी दे रहे थे।

विगत पांच जनवरी को गिरोह के सदस्यों ने मैनेजर से लेवी लेने के संबंध में मिटिंग करने हेतू पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाटांड स्थित ऐलेक्सा रिसोर्ट बुलाया था। जिसकी जानकारी पुलिस ने अभियान चलाकर दीपक कुमार, शहादत अंसारी और एहसान अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं निरूद्ध बालक गुलफान अंसारी को न्यायालय के आदेशानुसार संप्रेक्षण गृह हजारीबाग के सुपुर्द किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार और शहादत अंसारी के निशानदेही पर सुजुकी Fronx बाइक  (H01FH-8859) से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया था।

इस संबंध में पतरातु थाना कांड संख्या 02/2025 दिनांक 08.01.2025 धारा 111(4) (b)/111(4)/61 बीएमएस एवं 25(6) 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज हैं। इधर, गिरफ्तार हुआ अभियुक्त असरफ अंसारी कांड के बाद से फरार चल रहा था। जिसे छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया है।

अभियान में अनमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल सत्येन्द्र कुमार, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, पुलिस अवसर निरीक्षक शिवा कच्छप सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!