रांची : रिम्स में ईलाजरत एसिड अटैक की शिकार चतरा निवासी काजल को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कोरिडोर बनाकर एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। रिम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर परिजनों के साथ दिल्ली के एम्स भिजवाया है। इससे पूर्व सरकार की ओर से परिवार को राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपये का चेक भी दिया गया। बताते चले कि बीते पांच अगस्त को काजल पर आरोपी संदीप भारती ने एसिड अटैक किया था। जिसके बाद काजल का इलाज रिम्स में किया जा रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दुमका की अंकिता की मौत के बाद हरकत में आई राज्य सरकार ने गंभीरता दिखाते काजल को परिजनों के साथ सरकारी खर्च पर दिल्ली भेज दिया है।