Action taken against illegal coal mining in Latehar Sikni Colliery

लातेहार: जिला खनन विभाग ने सिकनी कोलियरी में अवैध कोयला खनन और परिवहन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सिकनी और जगलदगा में मिले अवैध कोयला खनन के दर्जन भर से अधिक मुहानों को जेसीबी के जरिए मिट्टी और पत्थर से भरकर बंद कराया गया।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि उपायुक्त हिमांशु मोहन के निर्देश पर अवैध कोयला खनन और परिवहन को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया है। अभी तक जगलदगा और सिकनी में दर्जन भर से अधिक अवैध कोयले के मुहानों को बंद कराया गया है। वहीं चंदवा थाने में अवैध खनन के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वहीं स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि अवैध खनन पर गाहे-बगाहे होती कार्रवाई के बावजूद कोयला माफियाओं के हौसले हमेशा से बुलंद रहे हैं। मुहानों के बंद कराए जाने के बावजूद अवैध खनन पुनः शुरू हो जाता है और यह सिलसिला बदस्तूर चला आ रहा है।

By Admin

error: Content is protected !!