हजारीबाग: डाड़ी प्रखंड सभागार में बीडीओ सह सहायक निबंधन निर्वाचन पदाधिकारी अनुप्रिया की अध्यक्षता में बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची में विलोपन से संबंधित कार्यवाही नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया। उन्हें 12 जनवरी 2024तक एसएसआर 2024 विस्तार से संबंधित कारवाही के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही उन्हें को उक्त अवधि तक फॉर्म 6, 7 और 8 से संबंधित कार्य करने और पीएसईएस से संबंधित मामले को शत प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान अनुपस्थित पर्यवेक्षकों और वैसी बीएलओ जो सत्यापन पंजी साथ नहीं लायी, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश जारी किया गया।
बैठक में पर्यवेक्षक अजीत तिवारी, देवेंद्र कुमार बीएलओ सुमित्रा देवी निशा देवी, मीणा देवी, किरण प्रभा तिर्की, दिलीप देवी, सविता किस्कू, उर्मिला देवी, अंजू देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, सलमा खातून, उषा देवी, शीला देवी, वीणा देवी, लीला देवी सहित अन्य बीएलओ मौजूद थीं।