रांची: ओरमांझी के शिव शिष्य परिवार के सौजन्य से जेएसएफ क्लब बरतुआ गणेशपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जय सरना फुटबाॅल टुर्नामेंट का आयोजन पंचायत खेल मैदान बरतुआ में आयोजन किया जा रहा है।

दूसरे दिन पहला मैच जेएसएफ क्लब बरतुआ बनाम मुस्कान क्लब पांचा के बिच खेला गया । निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। टाइ ब्रेकर में बरतुआ ने पांचा को 4-3 से पराजित किया। दूसरा मैच जेएसएसएफसी बीचा बनाम स्टुडेंट क्लब बनलोटवा के बीच खेला गया। निर्धारित समय पर दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। टाई ब्रेकर में बीचा ने बनलोटवा को 4-3 से पराजित किया।

वहीं अन्य मैच में केपीएल खटंगा ने जेबीके एसएसएफसी गुडु को 2-0 से, वन ब्रांड ओरमांझी ने युवा संगम सालहन को टाई ब्रेकर में 2-1 से पराजित किया।

अवसर पर क्वार्टर फाइनल मैच जेएसएफ क्लब बरतुआ बनाम जेएस एसएफसी बीचा के बिच खेला गया। जिसमें बरतुआ ने बीचा को ट्राब्रेकर में 4-3 से पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ओरमांझी बनाम खटंगा के बीच खेला गया। जिसमें ओरमांझी ने खटंगा को टाई ब्रेकर में 4-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह हासिल किया।।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि इचादाग के पूर्व मुखिया रामधन बेदिया और विशिष्ट अतिथि मुखिया संघ के अध्यक्ष दीपक बड़ाइक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ किया। अवसर पर अध्यक्ष प्रवेश भोगता (पंचायत समिति सदस्य, जयडीहा), सचिव बिनोद बेदिया (पुर्व मुखिया जयडीहा) संरक्षक शंकर करमाली ग्राम प्रधान बरतुआ, उपाध्यक्ष मोहित करमाली, कोषाध्यक्ष रामराज महतो, मिडिया प्रभारी संतोष गुप्ता, सांसद प्रतिनिधियों राजेश गुप्ता, चतुर साहु,वार्ड सदस्य संजू देवी, यमुना देवी, परमेश्वर गंझू, नितीश मुंडा, अमरनाथ भोगता, अजय करमाली, नवीन कुमार, कामेश्वर बेदिया, प्रकाश बेदिया, भिनेश्वर बेदिया, आदि हजारों दर्शक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!