जिला प्रशासन और एनएचआई पर लगाया लापरवाही का आरोप

रामगढ़ : रांची-पटना नेशनल हाईवे पर चुटूपालू घाटी से पटेल चौक तक आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। पूर्व में जहां चुटूपालू घाटी में हादसे होते रहे हैं, वहीं इन दिनों पटेल चौक के समीप भीषण दुर्घटनाएं हो रही है। आजसू ने दुर्घटनाओं को जिला प्रशासन और एनएचआई की लापरवाही बताते हुए आंदोलन की शुरूआत कर दी है। रविवार को आजसू ने शहर के सुभाष चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन और एनएचआई से कई बार जरूरी कदम उठाने की मांग की गयी। लेकिन कोई कारगर पहल नहीं की गयी। कहा गया कि जनता का हस्ताक्षरयुक्त पत्र गिरीडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को सौंपी जाएगी। जिसके माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ठोस पहल करने की मांग की जाएगी। कहा गया कि जरूरत पड़ने पर आंदोलन के तहत सड़क जाम भी किया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान में जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, विमल बुधिया,  किसुन राम मुंडा, महेंद्र मोदी, उत्तम पासवान, संजय  बनारसी, धर्मेंद्र साव  भोपाली, दीपक साव, कुलदीप वर्मा, नीरज मंडल, विजय रजक, अजय महतो, प्रभात अग्रवाल,कैलाश ठाकुर, पंकज साव  सहित अन्य शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!