मेहनत और लगन से सफलता चूमती है कदम :उपायुक्त

इचाक/ हजारीबाग :  एलएम एजुकेशनल ट्रस्ट जुलू पार्क हजारीबाग में रविवार को मैट्रिक और  इंटरमीडियट परीक्षा में प्रखंड के विद्यालय और महाविद्यालयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं  के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय और विशिष्ट अतिथि  जीप सदस्य रेणु देवी शामिल हुई। जबकि समारोह की अध्यक्षता जेएम इंटर कालेज के अध्यक्ष सह संस्थान के संरक्षक बटेश्वर प्रसाद मेहता और संचालन पूर्व प्राचार्य कुमार केशव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय ने विद्यार्थियो को उनकी उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, सफलता आपके कदम चूमेगी। पर ध्यान रहे कि शिक्षा का कोई शॉर्टकट  विकल्प नहीं है। आपको मंजिल  पर ध्यान केन्द्रित कर योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करनी होगी। तभी कामयाब होंगा। उन्होंने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए आयोजनकर्ता आईटीआई के निदेशक लखन कुमार मेहता को धन्यवाद दिया।

इस दौरान उपायुक्त के कर कमलों द्वारा एलएम आईटीआई के अलावा क्षेत्र के 20 विद्यालय महाविद्यालय के विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मनित किया जिनमें एलएम आईटीआई के विनित कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार और सुधांशु कुमार, इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के प्रिया कुमारी, जूही प्रवीण, नागेश्वर कुमार, महबुल्ला शेख, अभिषेक कुमार, स्नेहा कुमारी और सचिन कुमार शर्मा, जेएम इंटर कॉलेज उरुका अनू कुमारी, अंजली कुमारी, जीएम इंटर कॉलेज इचाक के सागर कुमार, सृष्टि कुमारी, आदर्श इंटर कॉलेज इचाक के आफरीन परवीन, प्रीति कुमारी, अपग्रेड उच्च विद्यालय तिलरा क्वातु के कल्पना कुमारी, प्रियंका कुमारी, केएन प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक के समीर कुमार, मैट्रिक में आरएम प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय चंदा के सिद्धार्थ कुमार, अंशु कुमारी, अपग्रेटेड प्लस टू उच्च विद्यालय देवकुली के अमित कुमार शिवानी कुमारी,   उच्च विद्यालय फुफन्दी के तनु कुमारी, नेहा कुमारी, केएन प्लस टू उच्च विद्यालय इचाक के अमन कुमार शेखर कुमार, अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय तिलरा कावातु के  अमर राम, बबन यादव, उच्च विद्यालय बरका खुर्द के अमन कुमार मेहता, शिवानी कुमारी उच्च विद्यालय सिझुवा के स्वीटी1 और स्वीटी 2, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय इचाक के  लक्की कुमारी और खुशबू कुमारी मधुसूदन उच्च विद्यालय कुरहा की पल्लवी कुमारी और रुचिका शर्मा शामिल है। इसके अलावा विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को भी मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया। मौके पर संस्थान के प्राचार्य दीपक कुमार पांडेय, उप प्राचार्य राजेश महतो, निर्देशक अरुण कुमार, समाजसेवी रमेश हेंब्रम, पुर्व मुखिया सुनिल कुमार मेहता, जीएम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के निदेशक विनय कुमार, प्रभारी पंकज कुमार, जेएम इंटर कॉलेज के प्रो.राजेंद्र यादव, प्रो.मनोज कुमार, सुरेश ठाकुर, शिक्षक श्रीकांत कुमार, प्राचार्य इंद्रदेव प्रसाद मेहता, जीतेश्वर प्रसाद मेहता, वसंत नारायण मेहता, मधुसूदन मेहता समेत कई गणमान्य लोग व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!