आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग
दुमका : पांच दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती अंकिता की मौत के बाद सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। दुमका में तनाव का माहौल है। लोग अंकिता के हत्यारे शाहरुख को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। दोस्ती करने से इंकार करने पर बीते 23 जनवरी को शाहरूख ने घर में सोती हुई अंकिता पर खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। जिसके बाद अंकिता को दुमका स्थित फूल झानो अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। अंकिता ने पुलिस को बयान दिया कि आरोपी शाहरुख बात करने और दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। वह उसका पीछा भी किया करता था। उसने यह बात अपने पिता को भी बताई। इससे पहले की उसके पिता पुलिस-प्रशासन का सहयोग लेते शाहरुख ने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। इधर अंकिता की मौत के बाद दुमका में भारी तनाव है।