इचाक :  प्रखंड कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि मुख्य न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय शंभू लाल शाह, जिला मजिस्ट्रेट मैडम शिवानी शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष हजारीबाग उमेश प्रसाद मेहता, प्रमुख पार्वती देवी, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य पूर्वी रेणु देवी, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता शामिल हुए। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के तहत अतिथियों द्वारा जिला विधिक प्राधिकार के तहत गरीब असहाय लोगों को दी जानेवाली निशुल्क न्यायिक सेवाओं की जानकारी दी गयी। न्यायाधीश शंंभु लाल साह ने लोगों को न्यायिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए केस-मुकदमों में विधिक प्राधिकरण द्वारा दी जानेवाली सेवाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं जैसे – केसीसी ऋण वितरण प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांगों को हैंड साइकल, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन का लाभुकों के बीच वितरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में बीडीओ रिंकू कुमारी, सीओ मनोज महथा, बीओ विनोद कुमार, एमओ विद्या भूषण, सीडीपीओ नीलू रानी एवं कार्यालय के पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!