भगत हाउस के प्रतिभागी बने विजेता
बड़कागांव: भारत भारती विद्यालय उरीमारी में वार्षिक अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। सात दिनों तक चले इन प्रतियोगिताओं में कुल 44 इवेंट्स हुए। जिसमें विद्यालय के चार सदन आजाद, भगत, सुभाष एवं तिलक के बच्चों ने भाग लिया। सबसे ज्यादा प्रतियोगिता जीतकर भगत हाउस के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ग 10 के सुमित एवं स्वयं ने सबसे ज्यादा मेडल जीतें।
विद्यालय के प्राचार्य माहे आलम अंसारी के द्वारा बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया एवं भगत हाउस के हाउस इंचार्ज शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को खेलकूद की महत्वता के बारे में बताते हुए जीवन में अनुशासित एवं ऊर्जावान बने रहने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय के सचिव गोपाल यादव, निदेशक अनिमेष यादव, अभिषेक यादव, एकेडमिक कन्ट्रोलर निवेदिता लाहिरी, प्राचार्य माहे आलम अंसारी, विकास कुमार, अर्जुन साव, नवीन पाठक, जितेंद्र पांडे, दिनेश सिंह, सीमा श्रीवास्तव, सरिता गयासेन, रानी कुमारी, रितू कुमारी, प्रियंका सिंह, रंजीत कुमार, शबनम, ललन कुमार, चाँदनी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।