Protest at Latehar subdivision officeProtest at Latehar subdivision office

सार्वजनिक जमीन की बंदोबस्ती पर ग्रामीणों का दो दिवसीय धरना

रिपोर्ट : संजय राम

लातेहार। बारियातू प्रखंड अंतर्गत टोंटी पंचायत के पिपराडीह के दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय लातेहार के समीप दो दिसंबर से धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया। धरना प्रदर्शन मे दर्जनों ग्रामीणों ने सार्वजनिक भूमि को बंदोबस्ती रद करने की नारेबाजी कर रहे थे।

इधर धरना मे बैठे ग्रामीण रंजन यादव, सकेंद्र यादव, बैजनाथ यादव, लखन यादव, प्रकाश यादव, सुदामा यादव, विशेश्वर यादव, दिनेश यादव सहित अन्य कई ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सार्वजनिक जमीन खाता संख्या 30,प्लाट 131 रकबा 3-31 एकड़ एवं प्लाट संख्या 293 रकबा 31 डिसमिल की बंदोबस्ती गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा करा ली गई। जिसे रद करने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया है।

बताया कि उपरोक्त सार्वजनिक जमीन पर हम सभी ग्रामीणों की पूर्वजों द्वारा गमहेल,वट सावत्री पूजा के साथ मृत्यु प्रान्त होने वाले संस्कार कार्य के लिए बिरखोद के लिए उपयोग की जाती रही है। जिसकी सूचना हम सभी लगातार अंचल कार्यालय से जिला तक आवेदन देते देते परेशान हैं। लेकिन कोई उचित पहल नहीं होने के कारण बाध्य होकर धरना प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ा ।

लगातार आवेदन देने बावजूद बीते वर्ष उपरोक्त जमीन की 31 डिसमिल की ऑनलाइन रसीद भी निर्गत कर दी गई थी। ऑनलाइन रसीद मिलने की जानकारी मिलते ही हमसभी अंचल कार्यालय पहुंचे तो तत्कालीन अंचलाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने ऑनलाइन रसीद को स्थगित करने की आदेश भी निकाल दी, परंतु अब भी ऑनलाइन में उक्त 31 डिसमिल जमीन किसी एक व्यक्ति के नाम पर दिखाई दे रहा है। जिसके विरोध मे उपरोक्त पूरी जमीन की बंदोबस्ती रद्द करने की मांग को लेकर दो दिनों तक धरना प्रदर्शन किया गया।

ज्ञात हो की बारियातू प्रखंड क्षेत्र मे नया सर्वे मे जमीन किसी का तो कागज किसी का, गैरमजुरवा को रैयती, बिहार सरकार कर भारी गड़बड़ी की गई है। जिसके कारण जमीन सम्बंधित बिवाद काफ़ी बढ़ गई है। धरातल मे मिनी सर्वे होने की बात पिछले कई वर्षों से सुनते आ रहे हैं लेकिन अब तक मिनी सर्वे नहीं हुआ है। नया सर्वे मे भारी गड़बड़ी के कारण बिवाद की स्थिति थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 

यह भी पढ़ें – स्वस्थ्य किडनी के लिए इन बातों का रखें ध्यान

By Admin

error: Content is protected !!