सरकार गरीबों, पिछड़ों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित हैः सत्यानंद भोक्ता

चतरा : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सत्यानंद भोक्ता, मंत्री- श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड सरकार की अध्यक्षता में नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व माननीय मंत्री, झारखण्ड सरकार के आगमन को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने आभार व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही जिले के वरीय पदाधिकारियों ने सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास और सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत के उपरांत संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गरीबों, पिछड़ों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। प्रत्येक योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। इसके साथ ही जिले के वरीय अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को त्वरित गति से पहुंचाये। विकास कार्यों में गति लायें जिले के समुचित विकास हम सब की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में उपायुक्त अबु इमरान ने गणमान्य अतिथियों, पदाधिकारियों, पत्रकार बधुओं एवं सभी लाभुकों को कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं से आम जनों को लाभान्वित करने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। उपायुक्त ने योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने को लेकर सभी पदाधिकारियों को कहा कि अपने दायित्वों का निर्वह्न करते हुए क्षेत्रों का भ्रमण कर योग्य लाभुकों का चयन कर शत प्रतिशत संचालित योजनाओं से लाभान्वित करें। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध शत प्रतिशत योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नियुक्ति पत्र एवं अनुग्रह अनुदान राशि का वितरण उग्रवादी हिंसा में मृत स्व. चंदन तिवारी पत्रकार की आश्रित पत्नी नेहा शुक्ला को तृतीय वर्ग हेतु नियुक्ति पत्र दिया गया। साथ ही उग्रवादी हिंसा में मृत स्व. विशुन महतो, तोड़ार, चतरा की आश्रित मुन्द्रि देवी को एक लाख का चेक प्रदान किया गया।

कल्याण विभाग अन्तर्गत बिरसा आवास योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवास निबंधन हेतु कान्हाचट्टी प्रखण्ड अन्तर्गत बकचुम्बा पंचायत के बिरेखाप गांव के लाभुकों के बीच चालिस-चालिस हजार राशि का चेक वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री स्वास्थय सहायता योजना अन्तर्गत आजाद नगर चतरा के मो. तमशील को तीन हजार एवं अव्वल मुहल्ला चतरा के लक्ष्मण साव को पांच हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री रोजगार श्रृजन योजना अन्तर्गत कुल पांच लाभुकों के बीच प्रथम किश्त की राशि पच्चीस-पच्चीस हजार प्रत्येक लाभुक को डमी चेक प्रदान किया गया।

श्रम विभाग द्वारा मृत प्रवासी श्रमिकों के आश्रितों को एक-एक लाख राशि का चेक सात लाभुकों के बीच दिया गया।

वहीं जे.एस.एल.पी.एस द्वारा आत्मनिर्भर बनाने को लेकर बैंक क्रेडिट लिंकेज के तहत स्वयं सहायता समुहों के कुल 10 आजीविका सखी मण्डल के दीदीयों के बीच एक लाख पचास हजार प्रत्येक लाभुक को चेक प्रदान किया गया।

समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान एवं सुकन्या योजना के तहत कुल पांच लाभुकों यथा निंकु कुमारी, संकूल कुमारी को कन्यादान योजना के तहत तीस-तीस हजार एवं परी रानी सुकन्या योजना के तहत पांच हजार, काजल कुमारी, चंचल कुमारी को सुकन्या योजना के तहत दस-दस हजार की राशि का चेक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त, उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता, पवन कुमार मण्डल, निदेशक डीआरडीए, अरूण कुमार एक्का, अनुमण्डल पदाधिकारी, चतरा, मुमताज अंसारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, सिमरिया सुधीर कुमार दास समेत अन्य उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!