मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़ : भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री रुदल कुमार और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री दिनेश कुमार रजक ने किया। कार्यक्रम के दौरान पलामू के मुरूमातू में 50  महादलित परिवारों पर समुदाय विशेष द्वारा अत्याचार पर विरोध किया गया। झामुमो, कांग्रेस और राजद की साझा राज्य सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया गया।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री के नाम रामगढ़ उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया। जिसके माध्यम से सभी पीड़ित परिवारों को पुनः उनकी पुस्तैनी जमीन पर बसाने, सरकारी योजनाओं के तहत आवास बनाकर देने और रोजगार से जोड़ने की मांग रखी गई। वहीं मामले में महादलितों पर अत्याचार कर उन्हें हटाने की घटना में शामिल सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अंचलाधिकारी, बीडीओ और पांडू थाना प्रभारी को अविलंब निलंबित करने की मांग की गई। धरना में जिला उपाध्यक्ष प्रेम रविदास, राजेश ठाकुर, विजय पासवान, डब्लू तुरी, दिलेश्वर रजक, राम कुमार नायक, आनंद कुमार तुरी, संतोष पासवान सहित अन्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!