पलामू : सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह और उत्पाद अधीक्षक विमला लकड़ा ने सोमवार शाम संयुक्त रुप से दुबियाखाड़ स्थित रॉयल लाइन होटल, अपना ढाबा और बाबा ढाबा में औचक रूप से छापेमारी की। इस दौरान रॉयल लाइन होटल में अवैध ढंग से शराब पी रहे लोगों से शराब जब्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने सोमवार को सड़क सुरक्षा की बैठक में जिले के तीनों एसडीओ सड़को के किनारे स्थित होटलों का औचक निरीक्षण करने एवं अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिया। उपायुक्त का निर्देश मिलते ही सदर एसडीओ ने सक्रियता दिखाते हुए दुबियाखाड़ पहुंच कर जांच की जिसके पश्चात यह कार्रवाई की गयी है।