रामगढ़: केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के अर्पिता महिला मंडल ने मंगलवार को गर्मी के मद्देनजर राहगीरों के बीच पेय और खाद्य पदार्थ का वितरण किया। केंद्रीय कर्मशाला के निकट रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क पर 150 से अधिक राहगीरों और वाहन चालकों के बीच शीतल पेयजल, लस्सी, छाछ, सत्तू के अलावे चना-गुड़ और तरबूज बांटा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष शिवानी सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अर्पित महिला मंडल अपनी सामाजिक दायित्वों को बखूबी निभाते आ रही है। सामाजिक ताने-बाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि लोग एक-दूसरे की दुख-तकलीफ को समझें और हर संभव सहयोग का हाथ बढ़ाएं। कहा कि भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखना चाहिए।

आयोजन को सफल बनाने में होकर भारती प्रसाद, नीतू सिंह, पारोमिता विश्वास, सुषमा प्रसाद, ममता झा सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!