उरीमारी (हजारीबाग): राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर  यूनियन और विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार से मुलाकात कर बीते वित्तीय वर्ष की अपेक्षा अधिक कोयला उत्पादन पर बधाई दी गई। अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन क्षेत्रीय सचिव राजू यादव और विस्थापित संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र हर साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और यह सब सही मार्गदर्शन की वजह से संभव हो पा रहा है।

मौके पर मुख्य रूप से सीताराम किस्कू, डॉ. जी.आर. भगत, महादेव बेसरा, लालो महतो, सुखदेव सोरेन, चंदू जायसवाल, सतीश कुमार, सिगू मांझी, दीपक यादव, रेवा यादव, पप्पू यादव, इंद्रजीत दुबे सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!