रामगढ़: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पतरातू मार्ग पर मंगलवार की शाम हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना शाम तकरीबन 06:00 बजे बताई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार कटिया निवासी गोविंद कुमार उर्फ गोलू (18वर्ष) पिता बाबूलाल करमाली और अनिल कुमार (18 वर्ष) पिता सुरेश राम बाइक (JH 24 L 2256) पर रांची से पतरातू की तरफ आ रहे थे। इस क्रम में कटुआ कोचा मोड़ के निकट अज्ञात वाहन से चकमा खाकर बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे जा गिरी।
दुर्घटना में दोनों युवकों को काफी चोट लगी। आनन-फानन में युवक को पतरातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गोविंद कुमार की मौत की पुष्टि कर दी। घटना की सूचना पर पतरातू थाना प्रभारी सहित कई लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना की जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक मृतक का शव स्वास्थ्य केंद्र में था। जबकि घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। मामले की जानकारी लेकर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है।