रांची: अस्तित्व फाउंडेशन के सौजन्य से बुधवार को सदर अस्पताल के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। शिविर के दौरान कुल 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

शिविर में अस्तित्व फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ. कृति श्रीवास्तव माजी  ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। रक्तदान कर आप किसी को नया जीवन दे सकते हैं। कहा कि अस्तित्व फाउंडेशन सदैव समाजहित में सेवा कार्य करता रहेगा। 

शिविर के सफल आयोजन में मुख्यरूप से सोशल एक्टिविस्ट अतुल गेरा, सोमवित माजी, नंदकिशोर सिंह चंदेल, नदीम खान, इफ्तखार खान, राहुल कुमार, गौरव सिंह, इरशाद खान, दानिश मालिक, वसीम रजा, लखन सौम्य, प्रेम प्रतीक, अमित माजी, विवेक सिंह सहित अस्पताल प्रशासन और अस्तित्व की टीम ने मिलकर शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।

 

By Admin

error: Content is protected !!