रांची: भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सूबे के डीजीपी अनुराग गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान डीजीपी को ज्ञापन देकर अनिल टाइगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।

बताते चलें कि बीते 26 मार्च को कांके चौक पर भाजपा नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में एक आरोपी रोहित वर्मा को गिरफ्तारी किया गया है। जबकि पुलिस हत्याकांड की गुत्थी जल्द ही सुलझाने का दावा कर रही है।

डीजीपी से मुलाकात करनेवालों में सीपी सिंह, आदित्य साहू, नवीन जायसवाल, समरी लाल, राम कुमार पाहन, भानू प्रताप शाही, शशिभूषण भगत सहित अन्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!