एटीएस ने नये आपराधिक गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तारATS arrested four including the leader of the new criminal gang

रांची: एटीएस झारखंड ने रूद्र महतो के छद्म नाम से बने एक नये संगठित आपराधिक गिरोह के सरगना सहित गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रूद्र महतो के नाम से बने इस आपराधिक गिरोह के निशाने पर कोयला कारोबारी, व्यवसायी, ठेकेदार और जनप्रतिनिधि थे। रंगदारी को लेकर गिरोह इन दिनों चर्चा में था तेजी से पांव पसार रहा था।

एटीएस टीम ने गुप्त सूचना के तहत अभियान चलाकर  गिरोह के सरगना रंजन कुमार सिंह उर्फ बारूद उर्फ रूद्र महतो उर्फ सत्य सिंह निवासी राय, थाना खलारी जिला रांची, राहुल कुमार भारती निवासी न्यू एसटी कॉलोनी, थाना धुर्वा जिला रांची, दीपक कुमार महतो निवासी रोचाप, थाना पतरातू, जिला रामगढ़ और अभिमन्यु साव निवासी चमातू, थाना बालूमाथ जिला लातेहार को गिरफ्तार किया है। इनमें से रंजन कुमार सिंह के खिलाफ रांची, लातेहार और रामगढ़ जिले में सात मामले दर्ज हैं, राहुल कुमार भारती के खिलाफ रांची और रामगढ़ में चार मामले दर्ज हैं, दीपक कुमार महतो के खिलाफ रांची और रामगढ़ में तीन मामले और अभिमन्यु साव के खिलाफ हजारीबाग में एक मामला दर्ज है।

एटीएस झारखंड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन अपराधियों के द्वारा लातेहार के कोयला कारोबारी चेतलाल राम से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। वहीं पतरातू के टीवीएस शोरूम संचालक नीरज कुमार से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। पालू पंचायत, रामगढ़ के पूर्व मुखिया गंगाधर महतो से भी रगंदारी मांगी गई थी। रगंदारी नहीं देने पर अपराधी हत्या करने की योजना बना रहे थे। वहीं गोला, रामगढ़ के मसाला कारोबारी शैलेष कुमार से 50 हजार रूपये रंगदारी वसूलने की बात भी सामने आ रही है।

By Admin