रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने शनिवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मुख्यालय में चार घंटे तक तालाबंदी कर दी। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को घुसने नहीं दिया। स्टूडेंट्स गेट के समक्ष बैठे रहे।

वे पीजी में एडमिशन में आ रही परेशानी को दूर करने, सत्र को छोटा करने, लंबे समय से हॉस्टल के वार्डेनों को बदलने तथा फेलोशिप की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान को-डीन एग्रीकल्चर डॉ. डीके शाही और डॉ. एमके गुप्ता ने उनको काफी समझाया, लेकिन वे कुलपति से मिलने पर अड़े रहे।

एक बजे के लगभग कुलपति डॉ ओएन सिंह छात्रों से मिले तथा सत्र को छोटा करने पर विचार करने के लिए डॉ. अनिल कुमार को डिप्टी रजिस्ट्रार बनाते हुए उनके पांच प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने का निर्देश दिया। वहीं पीजी एडमिशन की समस्या को दूर कर दिया तथा फेलोशिप की राशि में वृद्धि बोर्ड आफ मैनेजमेंट के माध्यम से ही हो पाएगी की बात कही।

उन्होंने कहा कि सरकार से पर्याप्त राशि मिली है लेकिन निर्णय नए कुलपति के चयन के उपरांत हो सकेगा। वार्डेन को बदलने पर भी विचार का भरोसा दिया। स्टूडेंट्स ने हॉस्टल में पानी टपकने की परेशानी बताते हुए जल्द से जल्द इसका समाधान करने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। आश्वासन पर 2:00 बजे छात्रों ने तालाबंदी समाप्त किया।

By Admin

error: Content is protected !!