जीवन है अनमोल, करें यातायात नियमों का पालन: एसपी
• बिना हेलमेट के बाइक चालकों को हेलमेट और फूल देकर किया गया जागरूक
• आइरिस सुपर स्पेशियलिटी आइ केयर सेंटर के द्वारा की गई नेत्र जांच
रामगढ़: सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चौक के समीप जागरूकता कार्यक्रम सह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा और संचालन डॉ. संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार, विशिष्ट अतिथि डीटीओ मनीषा वत्स, हजारीबाग क्षेत्रीय प्राधिकार के सचिव विजय कुमार, यातायात थाना प्रभारी गजेंद्र पांडेय, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, प्रसिद्ध समाज सेवी अरूण कुमार सिन्हा, बीएफसीएल के मैनेजर राकेश गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरांत अपने स्वागत भाषण में टैक्सी मेंस यूनियन के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करने से ही सड़क दुघर्टनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
यातायात नियमों का सभी करें पालन : एसपी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसपी अजय कुमार ने कहा सड़क सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है लोग उसके साथ चलें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इसलिए वाहन चलाते समय चार पहिया वाले सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन वाले हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने ने कहा कि आज जो जापान, जर्मनी, अमेरिका, इंगलैंड जैसे देश विकास के शिखर पर पहुंचे हैं तो उसका कारण है उन देशों के नागरिक अपने सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का सख्ती के साथ पालन करते हैं। इसलिए हमारे देश के नागरिकों को भी अपनी सोच को विकसित करने और सरकार द्वारा उनके हित में बनाये गए कानूनों और नियमों का पालन करना जरूरी है। कहा कि सरकार लोगों के हित में ही कानून और नियम बनाती है। जिनका पालन करना लोगों के लिए लाभदायक होता है।
एसपी ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्यक्रमों में हमने देखा है कि कई बाइकों पर एक परिवार के 4 लोग तक सवार होकर बगैर हेलमेट के चल रहे हैं। कहा कि इस प्रकार बाइक चलाने वाले स्वयं के साथ साथ अपने परिवार के लोगों की जान को भी जोखिम में डालने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि जनवरी में सड़क जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को अभी समझाने और जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। कहा कि जागरूकता अभियान समाप्त होने के बाद नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परमिट लेकर ही करें कॉमर्शियल वाहनों का परिचालन: सचिव, आरटीए
कार्यक्रम को हजारीबाग क्षेत्रीय प्राधिकार के सचिव विजय कुमार ने संबोधित किया और कहा कि वाहन चालकों के लिए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। कहा कि वाहन चालक वाहन चलाने से पूर्व सभी प्रकार के दस्तावेज तैयार कर लें उसके बाद ही वाहन चलायें। नियमो का पालन कर वाहन चलाने से से सड़क दुर्घटनाओं का रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि टैक्सी वाहन चालकों को कहा कि सिटिंग कैपेसिटी से अधिक सवारी न बिठाए और सभी नियमों का पालन जरूर करें।
दूसरों को भी यातायात नियमों के प्रति करें जागरूक : डीटीओ
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मनीषा वत्स ने कहा कि सड़क अभियान सरकार के निर्देश पर 1 से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है। कहा कि इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना और लोगों के जीवन की रक्षा करना है। इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। ताकि लोग जागरूक हों और यातायात नियमों का पालन करें। डीटीओ ने कहा कि लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें। जिससे सड़क दुर्घटनाआओं को रोका जा सके। इस दौरान डीटीओ मनीषा वत्स ने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ भी दिलाया। धन्यवाद ज्ञापन रंजन फौजी ने किया।
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में आइरिश हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ नवनीत चतुर्वेदी द्वारा कई वाहन चालकों के आंख की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। सहयोगियों में आप्टम रोशन, विप्लव, मार्केटिंग मैनेजर अंकुर, मो. कासिफ अख्तर शामिल रहे।
रामगढ़ कला जत्था ने किया नुक्कड़ नाटक
कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ कला जत्था के देवधारी करमाली और उनकी टीम द्वारा बेहतरीन नुक्कड़ नाटक का मंचन और संगीतमय प्रस्तुति से लोगों को सड़क जागरूकता को लेकर जागरूक किया।
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में सीए अजीत जायसवाल, मनोज मंडल, आनंद प्रताप सिंह, संतोष सिंह, विनोद साव, राजेश प्रसाद, कौशल सिंह,मो सलीम, आदिल खान, मो बारिक, मो कैशर, मो जलील, नवनीत, राहुल गुप्ता, सलमान कादिर, विक्की रविदास सहित अन्य उपस्थित थे।