गिद्दी (हजारीबाग): गिद्दी-भुरकुंडा दामोदर पुल के समीप दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एक दिवसीय उपवास रखा गया। जो सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहा। मौके पर दामोदर पुल बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने कहा कि पुल की स्थिति जर्जर और चिंताजनक है। यदि अबिलंब पुल की मरम्मति नहीं की जाती है तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। बताया गया कि पुल हजारीबाग और रामगढ़ को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। जिसपर कोयले का संप्रेषण और आम लोगों का आवागमन होता है। इसके साथ ही सीसीएल के अरगड्डा क्षेत्र और बरका-सयाल क्षेत्र को भी यह मार्ग जोड़ता है। कहा गया कि उपवास के बाद भी प्रबंधन और प्रशासन तत्वरित करवाई नहीं करती है तो संघर्ष समिति दिनांक 31जनवरी से पुल पर आवागमन बाधित करेगी।

मौके पर शशि भूषण सिंह, पुरुषोतम पाण्डेय, सुमन देवी, गुडू यादव, सतीश सिंह, ठाकुर दास महतो, राजबल्लभ सिंह, महादेव महली, व्रजकिशोर पाठक, राजदीप प्रसाद, सियाराम सिंह, नरेश बेदिया, मोहन केसरी, गुजन साहू, चंदन सिंह, इन्द्रजीत प्रसाद, सुभाष विश्वकरमा, सुनील दुबे, राजेश सिंह, गौतम बनर्जी, जन्मेजय सिंह, दीपक झा, अमेलश सिंह, दीपक सिंह, शत्रुन्जय सिंह, बजरंग पात्रो सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!