रामगढ़: पतरातू प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को गांव बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया। जिसके माध्यम से पालू पंचायत के ग्रामीणों ने टोकीसूद, टेरपा, किरीगढ़ा, सांकुल में नयी परियोजना तहत नयी रेल लाइन बिछाने का जमकर विरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल सिंह और संचालन ब्रजेश सिंह ने किया। धरना में जेएलकेएम के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बालेश्वर कुमार, आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव विजय साहू, प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा, पालू मुखिया पानो देवी, पंचायत समिति सदस्य अजय सिंह, उप मुखिया उज्जवल कुमार सिंह, कटिया पंचायत मुखिया किशोर महतो सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्ष पतरातू पहले सरकार द्वारा हमारी जमीन अधिग्रहित की गई थी। जिसपर पतरातू से टोकीसूद तक रेल लाइन बिछा हुआ है और इसपर रेल परिचालन भी हो रहा है। इधर, नयी परियोजना के तहत बिछाई जा रही रेल लाइन का नक्शा देखने से पता चल रहा है कि एक गांव से दूसरे गांव के बीच आवागमन की समस्या खड़ी हो जाएगी। गांव के चारों तरफ रेल लाइन बिछने से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और कई रैयत भूमिहीन हो जाएंगे। इसके लिए ग्रामीण किसी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे और जरूरत पड़ने पर चरणबद्ध आंदोलन भी करेंगे। वहीं कहा गया कि पुराने रेल लाइन के बगल में ही नई रेल बिछाया जाए। इसमें ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं है।
वहीं धरना के उपरांत अंचलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर इंद्रजीत कुमार, भूपेंद्र कुमार, छक्कन लाल सिंह, केश्वर सिंह, युगेश्वर साव, कामेश्वर साव, बालदेव सिंह, मुकेंद्र सिंह, मिथलेश सिंह, संतोष सिंह, अरविंद, सिकंदर सिंह, अनिल कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, शिव कुमार सिंह, श्वेता भारती, शांति देवी, रेखा देवी, प्रभावती देवी, सुषमा कुमारी, चंपा देवी, संजू कुमारी, अराधना, जानकी देवी, रिंकू सिंह, प्रिया कुमारी सहित अन्य शामिल रहे।