उपलब्धि पर जताया हर्ष, मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को दी बधाई
रामगढ़: सीसीएल भुरकुंडा परियोजना की बलकुदरा ओपन कास्ट माइंस ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। माइंस के अधिकारियों और कर्मियों की अथक परिश्रम से 10 लाख टन से अधिक कोयले का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस उपलब्धि पर भुरकुंडा परियोजना अधिकारियो और कर्मियों में हर्ष का माहौल है। माइंस की पिट ऑफिस के निकट मंगलवार को मिठाई बांटी गई। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए लक्ष्य प्राप्ति की बधाई दी।
अवसर पर परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस कामयाबी में माइंस की सभी इकाइयों का योगदान है और सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे कहा कहा कि अगले वित्तीय वर्ष 2025-2026 में बलकुदरा माइंस को 8 लाख टन कोयला और 10 लाख क्यूबिक मीटर ओबी का लक्ष्य दिया गया है। जो सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा। कहा कि बलकुदरा माइंस का संचालन लगभग आठ माह तक होगा। इसके उपरांत संगम खुली खदान को पुनः चालू कर कोयला उत्पादन किया जाएगा।
बताया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पूर्व में आठ लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था। जबकि बीते दिसंबर माह में हेड क्वार्टर में बैठक कर लक्ष्य को 10 लाख टन निर्धारित कर दिया गया था। जिसके बाद से अधिकारी और कर्मी तत्परता से लक्ष्य प्राप्त करने में जुट गए।
मौके पर खान मैनेजर कमर फहीम, बब्लू कुमार, पंकज कुमार सिंह, अविनाश चंद्र, अंकुर विश्वनाथ, अभिषेक कुमार, रिशु कुमार, आकीब जावेद, रमेश कुमार, अनिल कुमार, धिरेद्र कुमार, शशिभूषण सिंह, पप्पू सिंह, एसएम राजकुमार, मनोज राम, ओमप्रकाश ओझा शैलेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अजीत कुमार, प्रभास दास, रविंद्र साह, बैजनाथ कुमार, बंसत कुमार बसपत, रामानुज प्रसाद, रामदेव महतो, अरविंद सहाय, उमेंद्र कुमार, रंजीत एक्का, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अमित पाडेया, दयानंद प्रसाद, रमेश यादव, अजय राणा, जाफरी अहमद,सुभाष तिवारी, भोला खरवार, गंगवार गंझु, संजीव कुमार सिंह, मुकुल आनंद, तपन मिश्रा,शालीग्राम, अमीर खान, राहुल कुमार, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।