Barkagaon football tournament startedBarkagaon football tournament started

बरटोला फुटबॉल मैदान में टूर्नामेंट का हो रहा आयोजन

बड़कागांव: एकता क्लब भुरकुंडवा के द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन न्यू बरटोला फुटबॉल मैदान में गुरुवार को किया गया। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पोटंगा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बभनी देवी एवं विशिष्ट अतिथि रैविमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुखिया पोटंगा पंचायत सूरज बेसरा, रैविमो के केंद्रीय कार्यवाहक कोषाध्यक्ष सह विस्थापित नेता सोनाराम मांझी, रैविमो क्षेत्रीय सचिव मोहन सोरेन, विस्थापित नेता गणेश गंझू, विश्वनाथ मांझी, त्रिलोक सोरेन, पोटंगा पंचायत उप मुखिया रविन्द्र सोरेन, सन्नी सोरेन, जुरा सोरेन, पप्पू मांझी, बिनोद हेंब्रम, सुधन मांझी, साहेबराम बेसरा, वार्ड सदस्य रीना देवी, तलमी देवी, डोरको देवी, चंदमुनी देवी, सावित्री हेंब्रम, सरिता देवी, गणेश सोरेन, राजेंद्र सोरेन, पप्पूलाल मांझी, योंगा किस्कू, लेचा मांझी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि पोटंगा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य बभनी देवी ने फीता काट कर तथा विशिष्ट अतिथि रैविमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुखिया पोटंगा पंचायत सूरज बेसरा ने किक मार कर मैच का उद्धघाटन किया।

Barkagaon football tournament startedउद्घाटन मैच में हारकापत्थर ने हुरहुरी रातु को हराया

उद्धघाटन मैच जेएमसी हारकापत्थर बनाम एमएम हुरहुरी रातु रांची के बीच खेला गया। जिसमें जेएमसी हारकापत्थर ने 1-0 से एमएम हुरहुरी रातु, रांची को पराजित किया। दूसरा मैच तीन नंबर भुरकुंडा बनाम ब्लैक कोबरा एफसी के बीच खेला गया। जिसमें ब्लैक कोबरा एफसी की टीम ने तीन नंबर भुरकुंडा को 2-0 से   पराजित किया। तीसरा मैच जेएमसी हरकापत्थर बनाम ब्लैक कोबरा एफसी के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और निर्धारित समय में एक भी गोल नहीं कर पायी। मैच का निर्णय से पेनाल्टी शूटआउट से किया गया। पेनाल्टी शूटआउट में जेएमसी हरकापत्थर ने 6-3 से ब्लैक कोबरा एफसी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना लिया।

टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सोना दिशोम प्रोडक्शन यू ट्यूब चैनल के निर्माता बिनोद हेंब्रम, आनंद बेसरा, अजय बेसरा, संरक्षक सोनाराम मांझी एवं सूरज बेसरा के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि बभनी देवी, फूलचंद सोरेन, विशिष्ट अतिथि सूरज बेसरा ने रोबिन किस्कू एवं विशिष्ट अतिथि सोनाराम मांझी ने राहुल टुडू को सोना दिशोम प्रोडक्शन द्वारा शिल्ड देकर सम्मानित किया।

टूर्नामेंट में ये दे रहे हैं सराहनीय योगदान

टूर्नामेंट को सफल आयोजन में अध्यक्ष सुखराम बेसरा, उपाध्यक्ष बिनोद सोरेन, सचिव रमेश हंसदा, कोषाध्यक्ष देवीलाल सोरेन, संरक्षक रविन्द्र सोरेन, संजय सोरेन, दिलीप बेसरा, पंकज हेंब्रम, महेश बेसरा, दिनेश टुडू, विजय सोरेन,क्षअजय मरांडी, अनिल मांझी, बाजो मांझी, सदस्य सुरेश टुडू, राजेश हंसदा, सिकेंद्र सोरेन, नरेश बेसरा, नरेश हंसदा,  बहादुर, विजय, साहिल, समीर, बबलू, रवि, शेखर, कटीलाल, महेंद्र, प्रदीप, सुनील, अमित, सुमित, राम, मुन्ना, राहुल, पवन, छोटू, अरुण, संजय, रमेश, वर्मा, अमीर, संदीप, किशोर, रितिक, विक्रम, शिवम, राजू, दिलीप, विकाश, महालाल, मनोज, चंदन, मुकेश बेसरा, रोहित, संतोष, जिला हेंब्रम, राजू मुर्मू विष्णु सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा

By Admin

error: Content is protected !!