राज्य सरकार के विकास कार्यों से घबरा रहे बरकट्ठा विधायक : सत्येंद्र कुमारBlock deputy chief ichak satyendra kumar

हजारीबाग: इचाक प्रखंड अंतर्गत दरिया जेपी चौक में पथ भूमि पूजन कार्यक्रम में बरकट्ठा विधायक अमित यादव द्वारा सरकार को नीचा दिखाने का काम किया गया। उनके द्वारा मंच के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा-सीधा आरोप लगाया कि वर्तमान में जितने भी सीओ-बीडीओ का ट्रांसफर पोस्टिंग हो रहा है, उसमें मुख्यमंत्री 40 से 50 लाख लेकर डायरेक्ट ट्रांसफर पोस्टिंग कर रहे है। वहीं विधायक के द्वारा यह भी कहा गया कि हजारीबाग सदर सीओ को 40 लाख एवं नगड़ी सीओ को 80 लाख रुपया लेकर पोस्टिंग किया गया है। बरकट्ठा विधायक अमित यादव मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के द्वारा किए जा रहे जन विकास की योजनाओं एवं उनकी लोकप्रियता से घबराकर ऐसी गलत बयान बाजी कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इसका जवाब आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी। उक्त बातें इचाक प्रखंड के उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा।

उप प्रमुख ने कहा कि विधायक जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें। जबकि सरकार के द्वारा वर्तमान में कई साहसिक कदम उठाया गया। जिसमें स्थानीयता 1932 लागू करना, सर्वजन पेंशन योजना, पारा टीचर का मानदेय बढ़ाना, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, सेविका सहायिका मानदेय बढ़ोतरी करने सहित  अनेकों योजनाएं जनहित में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय प्रमुख, उपप्रमुख, स्थानीय मुखिया के द्वारा सरकारी योजना में सम्मान नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है।

By Admin