सभी अधूरी योजनाओं को जल्द करें पूरा : अबु इमरान
चतरा: समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला योजना अन्तर्गत संचालित सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से विद्यालयों का उन्नतिकरण, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रचर, नगर परिषद, कृषि, आंगनबाड़ी, समेत अन्य क्षेत्रों में संचालित योजनाओं की प्रगति प्रतिवदेन पीपीटी के माध्यम से बारी बारी कर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता मद से संचालित योजनाओं को लेकर वैसे योजना जो अपूर्ण स्थिति में है उसे समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त आवंटन का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र जमा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
वहीं प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के बिरहोर आदिम जनजाति से चर्चित स्थल हिंदियाकला में पेयजल आपूर्ति को लेकर योजना पदाधिकारी अनुप कुमार द्वारा बताया गया कि डीप बोरिंग का कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, सिविल सर्जन श्याम नन्दन सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा के अविक अंबाला समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।