हजारीबाग: इचाक प्रखण्ड के सबसे घनी आबादी वाला सड़क इचाक टू खैरा भाया डाढ़ा पथ का शिलान्यास पीएमजीएसवाई के तहत जेपी चौक दरिया में सांसद सह केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, जिप अध्यक्ष उमेश मेहता और जिप सदस्य रेणु देवी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। मौके पर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जो काम 70 वर्षों में नहीं हुआ, वह नरेन्द्र मोदी के 7 साल के कार्यकाल में किया गया। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पुल का निर्माण होता था। हम ने मुख्यमंत्री से भी सड़क को पीडब्ल्यूडी में जुड़वाने की बात कही पर उन्होंने हमारी बात को अनसुना कर दिया।मुख्यमंत्री सिर्फ अपने क्षेत्र में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने झारखंड के मुख्यमंत्री से कहा था कि आप योजना को भेजें पैसा केन्द्र सरकार देगी। केन्द्र सरकार के द्वारा दिया जा रहा राशि में मात्र 30 से 40 प्रतिशत राशि ही खर्च होता है बाकी सब राशि वापस चला जाता है। जो दर्शाता है कि झारखंड सरकार में काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है।
विधायक अमित कुमार यादव ने हेमंत सोरेन की सरकार में इस सड़क को पीडब्ल्यूडी में जोड़ना मात्र सपना है। उन्होंने झारखण्ड सरकार को निक्कमी सरकार बताया। सड़क का निर्माण कार्य राहुल बिल्डिकॉन प्रा. लिमिटेड के द्वारा कराया जायेगा। जिसका *प्रकालित* राशि 13 करोड़ 84 लाख है। जिसमे 2 करोड़ 49 लाख रुपये मेंटेनेंस के लिए है। सड़क की चौड़ाई 18 फीट होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष जयनंदन मेहता व सुभाष सोनी एवं संचालन सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने किया।
मौके पर चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, सांसद प्रतिनिधि सुनील मेहता, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, सदस्य बटेश्वर मेहता, आरके मेहता, सांसद प्रतिनिधि भागवत प्रसाद मेहता, भुनेश्वर पटेल, हरिहर मेहता, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, सचिदानंद अग्रवाल, पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव मेहता, जदयू के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुमार मेहता, सुनील मेहता, राजेंद्र मेहता, गौतम नारायण सिंह, मुखिया नंदकिशोर कुमार, वीणा देवी, सीता देवी, संगीता देवी, मोदी कुमार, इंद्रदेव मेहता, इचाक ग्रीन एग्रो के डायरेक्टर अशोक मेहता, बालेश्वर राम, भाजपा महामंत्री अनिल कुमार, परमेश्वर राम, बसंत प्रसाद मेहता, कुशलचंद मेहता, बीरबल मेहता, भिखनी देवी, मनोज मेहता, सुरेश मेहता, रामलखन मेहता, विनय सिंह, मुकेश उपाध्याय, निर्मल कुमार, राजकुमार राम, रामटहल मेहता, छत्रधारी मेहता, गंगेश्वर मेहता, गोविंद मेहता, मुखलाल मेहता, मोदी मेहता, बबिता देवी, बसंत नारायण मेहता, राजेन्द्र मेहता, राज कुमार राम, अंजू यादव, उमेश गिरी, नवलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।