रामगढ़: बासल पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार रसदा गांव के एक व्यक्ति ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में गेगदा के युवक आनंद यादव पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर बासल थाना में आवेदन दिया था। जिसपर थाना में कांड संख्या11/24 दिनांक 20.06.24. भादवि की धारा 366 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इधर, पुलिस ने मंगलवार को लबगा पंचबहिनी मंदिर के पास से युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद किया गया। पुलिस की ओर से बताया गया कि बीते 17 जून को घर से भागने के बाद दोनों हरियाणा चले गए थे। 12 दिन पूर्व हरियाणा से लौटकर दोनों रांंची में रह रहे थे।
पुलिस ने मामले में अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच और धारा 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराने हेतु रामगढ़ भेजा गया है।