Cow fell into a pit filled with water in Bhurkunda, local youth rescued

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के करमाली टोला, अकेला नगर के निकट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्मित गड्ढे में मंगलवार की सुबह एक गाय गिर गई। स्थानीय युवकों ने बांस-बल्लियों के सहारे गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पटेलनगर के खटाल उपर टोला की गाय सोमवार की सुबह घास चरते के क्रम में करमाली टोला के समीप सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बने गड्ढे में गिर गई। गड्ढे में बारिश पानी लबालब भरा होने के कारण गिली मिट्टी में गाय बुरी तरह से फंस गई। 

इसकी जानकारी मिलने पर अकेला नगर के युवकों ने बांस-बल्ली के सहारे गाय को निकालने का प्रयास शुरू किया लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं सूचना पर पहुंचे मवेशी मालिक ने जेसीबी मशीन मंगाया, लेकिन गाय को सुरक्षित निकालने का कोई जुगाड़ नहीं लग सका।

इसपर युवकों ने फिर से प्रयास शुरू किया। तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवकों ने गाय को बाहर निकाल लिया। जिसपर मवेशी मालिक ने युवकों का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया। बताया जाता है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए यहां कई गड्ढे किए गये है। जिनमें इन दिनों बारिश का पानी भर गया है।

By Admin

error: Content is protected !!