देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के कट वन जंगल के निकट बुधवार की सुब एक बैग में युवक की लाश मिली है। लाश का सिर सहित कई अंग कटे पाये गये है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक काले रंग के लावारिस बैग देखा। बैग खून निकलता देखा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंची। बैग खोलने पर युवक का क्षत विक्षत शव पाया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।