पाकुड़ : उपायुक्त वरूण रंजन ने पीएम किसान योजना का लैंड रिकॉर्ड एवं ई-केवाईसी के अद्यतन में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण पांच अंचलाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दिया है।
बुधवार को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का समीक्षात्मक बैठक सभी अंचल अधिकारी के साथ संपन्न किया गया। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी से क्रमवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का लैंड रिकॉर्ड का अद्यतन एवं ई-केवाईसी की जानकारी ली।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों का लैंड रिकॉर्ड का अद्यतन में अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण पाकुड़, पाकुड़िया, महेशपुर एवं अमड़ापाड़ा अंचलाधिकारियों का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया। वही उपायुक्त ने अपर समाहर्ता से भी स्पष्टीकरण मांगा। ई-केवाईसी के समीक्षा क्रम में लिट्टीपाड़ा का अपेक्षित प्रगति नहीं रहने के कारण लिट्टीपाड़ा अंचलाधिकारी का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।