रामगढ़: सयाल हिलव्यू स्टेडियम में चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टीम फाइटर भुरकुंडा बनाम बोरिंग कैंप सयाल के बीच रविवार को खेला गया। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनतंत्र मोर्चा की केन्द्रीय महासचिव निशि पांडेय, विशिष्ट अतिथि सयाल उत्तरी पंचायत समिति सदस्य कंचन कुमारी, सतीश सिन्हा, महादेव मांझी उपस्थित थे। टूर्नामेंट के समापन समारोह में एसएस डीएवी सयाल के बच्चों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों और उपस्थित खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

फाइनल मैच में टीम फाइटर भुरकुंडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोरिंग कैम्प सयाल ने 12 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी टीम फाइटर भुरकुंडा ने 11 ओवर 2 गेंदों लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। जिसमें अभिषेक कुमार सिंह 32 गेंदों पर 81 रन बना कर अपनी टीम को विजय दिलाया। टुर्नामेंट में मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक एवं मैन ऑफ द सीरीज सागर को दिया गया। वहीं फाइनल मैच की विजेता टीम फाइटर भुरकुंडा और उप विजेता बोरिंग कैंप सयाल को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी कृष्णा साव, अनूप कुमार उर्फ पिन्टू सिंह, सदानंद सिंह, संजय शर्मा, बिनोद कुमार, राजीव सिन्हा, दीपक अरोड़ा, भूषण शर्मा, लखन शर्मा, बंटी यादव, अजय भगत, साहिल, दीपक, गुलाम पांडेय, सन्नी, आसिफ, बबलू, जोंटी, गोलू, विक्की, प्रवीण, मोनू, रमेश, अक्षय, मिथलेश, मनीष, रवि, नीरज, रोहित,भोला सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!