बड़कागांव : न्यू बरटोला फूटबॉल मैदान में चल रहें तीन दिवसीय फुटबॉल टुर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच सरना संगम स्पोर्टिंग क्लब भुरकुंडा बनाम पचंडा के बीच खेला गया। जिसमें सरना संगम स्पोर्टिंग क्लब भुरकुंडा ने 1-0 से पचंडा की टीम को पराजित किया।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑल्ड इलेवन भुरकुंडवा बनाम एम.डी क्लब जोजो टोला के बीच खेला गया। जिसमें ऑल्ड इलेवन भुरकुंडवा ने 3-0 से एम.डी क्लब जोजो टोला को पराजित किया। फाइनल मैच ऑल्ड इलेवन भुरकुंडवा बनाम सरना संगम स्पोर्टिंग क्लब भुरकुंडा के बीच खेला गया। जिसमें ऑल्ड इलेवन भुरकुंडवा ने 2-0 से सरना संगम स्पोर्टिंग क्लब भुरकुंडा को पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया।
इससे पूर्व तीन दिवसीय फूटबॉल टूर्नामेन्ट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि सयाल डी कोलियरी कर्मचारी शाख सहयोग समिति के नव निर्वाचित सचिव सह रैयत विस्थापित मोर्चा केन्द्रीय कार्यवाहक कोषाध्यक्ष सोनाराम मांझी, विशिष्ट अतिथि रैविमो सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्रीय अध्यक्ष सह पोटंगा पंचायत के पूर्व उप मुखिया सूरज बेसरा, पोटंगा पंचायत के उप मुखिया रविन्द्र सोरेन, पंचायत समिति सदस्य बभनी देवी, विस्थापित नेता बिनोद हेम्ब्रोम, सन्नी सोरेन, दिनेश्वर सोरेन, त्रिलोक सोरेन, लेचा मांझी, योंगा किस्कू, सहदेव मांझी, चमेश लाल सोरेन, तलमी देवी, हिरामनी देवी, चांदमुनी देवी, सरिता देवी, रंधनी देवी उपस्थित हुए।
फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि सोनाराम मॉंझी व विशिष्ट अतिथि सूरज बेसरा ने फूटबॉल को किक मार कर मैच का शुभारंभ किया। न्यू बरटोला फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 के विजेता टीम ऑल्ड इलेवन भुरकुंडवा को प्रथम पुरस्कार बड़ा खस्सी एवं बड़ा कप, द्वितीय पुरस्कार सरना संगम स्पोर्टिंग क्लब भुरकुंडा को छोटा खस्सी एवं छोटा कप देकर सम्मानित किया गया। वहीं एम.डी क्लब जोजो टोला व पचंडा के टीम को तीसरा और चौथा पुरस्कार दस दस किलो मुर्गा पुरस्कार में दिया गया।
मौके पर सुखराम बेसरा, दिनेश टुडू, पंकज हेम्ब्रोम, विजय सोरेन, अजय बेसरा, प्रेम सोरेन, अजय मरांडी, बन्शीलाल मुर्मू, पप्पु लाल मॉंझी, दिलीप बेसरा, राजू हेम्ब्रोम, महेश बेसरा तिलेश्वर टुडू, तालू सोरेन सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।
टुर्नामेन्ट को सफल बनाने में अध्यक्ष बाजो मांझी, सचिव अनिल मांझी, सह सचिव सिकेन्द्र सोरेन, कोषाध्यक्ष राजेश हंसदा, सदस्य नरेश हंसदा, प्रदीप हेम्ब्रोम, रमेश सोरेन, राजू मुर्मू, दिलीप हेम्ब्रोम, प्रदीप सोरेन, मुन्ना सोरेन, सुरेश टुडू, शेखर टुडू, अभिनाष सोरेन, राहुल सोरेन, सुनिल हेम्ब्रोम, सुरेश हेम्ब्रोम, महेंद्र सोरेन, बब्लू सोरेन, बब्लू किस्कू, समीर सोरेन, अरुण सोरेन, अमित किस्कू, सुमित किस्कू, रवि सोरेन, महालाल, विक्रम, अनिल सोरेन, साहिल, राजू सोरेन, संजय सोरेन, वर्मा हेम्ब्रोम, रितिक, छोटू, राम हेम्ब्रोम, बिरालाल, हरीलाल सोरेन, रोहित किस्कू, पवन सोरेन, अमीर सोरेन, महेन्द्र, विष्णु, मनोज हेम्ब्रोम, चंदन पवरिया सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।