रामगढ़ : भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के मंगला हाट के समीप बुधवार की शाम मेन रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बाइक सवार रामनाथ मोची उर्फ मंटू (40वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे भुरकुंडा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रामनाथ अपनी काले रंग की बजाज डिस्कवर (BR 26E 1146) सेे घर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने से तेेेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।रामनाथ मोची सीसीएलकर्मी थे और सयाल क्षेत्र के अंबाजीत कॉलोनी का रहनेवाले थे।