कोडरमा से कौशल पाण्डेय की रिपोर्ट
कोडरमा : गांधी दिवस के अवसर पर आदर्श फाउंडेशन द्वारा कटैया ग्राम पंचायत स्थित गजहर बिरहोर टोला में बैठक आयोजित कर स्वच्छता एवं शिक्षा के महत्त्व पर चर्चा करते हुए गांव के प्रबुद्धजनों को स्वच्छता का मूल सन्देश घर – घर तक पहुंचाने एवं बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने को लेकर संकल्प भी दिलाया गया। गजहर बिरहोर टोला में बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वच्छता को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गांव के 6 समाजसेवियों को आदर्श फाउंडेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया ,
बैठक के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के त्याग, समर्पण एवं संघर्ष से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी लोगों के बीच साझा किया गया ,
एकजुट रहने, स्वच्छता पर विशेष अभियान चलाने एवं बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आग्रह भी किया गया। विद्यालय न जाने वाले बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील भी की गई। गजहर बिरहोर टोला की बेहतरी और बच्चों के कल्याण हेतू समय – समय पर लोगों को जागरूक करने वाले बड़कू बिरहोर, जमेदार बिरहोर, कारू बिरहोर, क्रांति बिरहोरनी, पूनम बिरहोरनी और जगनी बिरहोरनी के उत्साहवर्धन हेतू आदर्श फाउंडेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया,
आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की बिरहोर समाज को, समाज के मुख्य धारा में लाना हम सभी की नैतिक जवाबदेही है , कोडरमा जिला के सभी प्रखंडो में जिला प्रशासन के सहयोग से बिरहोरों को आधारकार्ड, बैंक एकाउंट, पेंशन और आवास से जोड़ने की पहल जारी है ,हम चाहते हैं बिरहोर के बच्चे शत प्रतिशत विद्यालय से जुड़े और समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, आदर्श फाउंडेशन, जिला प्रशासन के सहयोग के अपना यह प्रयास जारी रखेगा,