कोडरमा से कौशल पांडेय
कोडरमा।अनुमंडल कार्यालय कोडरमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाया गया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार समेत कार्यालय के कर्मियों द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। उनके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचारधारा को जीवन में अपनाकर उनके बताये मार्ग पर चलकर समाज का उत्थान करने के लिये प्रेरित किया गया।